सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी : एएन नायक
राजमहल कोल परियोजना में सतर्कता जागरूकता अभियान शुरू
राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के सभागार भवन में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 का उद्घाटन महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य संगठन के सभी स्तरों पर अखंडता, पारदर्शिता और नैतिक आचरण को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 18 नवंबर 2025 तक तीन माह तक चलेगा. यह सिर्फ विभागीय गतिविधि नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है, जिसे हम सभी को मिलकर अपनाना होगा. सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है, प्रत्येक कर्मचारी को ईमानदारी, निष्पक्षता और जवाबदेही के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. अभियान के तहत परियोजना क्षेत्र में सेमिनार, पोस्टर प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि कर्मचारियों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित की जा सके. इस अवसर पर महाप्रबंधक (परिचालन) दिनेश शर्मा, प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी, संजय अंबष्ट, प्रणव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
