मंत्री संजय यादव के पैतृक गांव में शांति भोज की तैयारियां जोरों पर
दो-तीन दर्जन पंडालों का निर्माण, 25-30 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद
झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के पैतृक गांव गोड्डा से सटे बिहार के बड़ी ढाका गांव में मॉ प्राणवती देवी के शांति भोज का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में झारखंड और बिहार के बड़े नेता एवं मंत्री शामिल होने वाले हैं. शांति भोज के लिए गांव में छह से सात पंडाल का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसमें दो बड़े वीआईपी हेंगर, चार बड़े सामान्य पंडाल और चार पंडाल केवल रसोइयों के लिये बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा आसपास के ऊंच-नीच और गड्ढों को समतल कर वाहनों के आवागमन की व्यवस्था की जा रही है. 27 दिसंबर को कार्यक्रम में लगभग 25 से 30 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. शोकाकुल मंत्री संजय प्रसाद यादव से झारखंड के विभिन्न जिलों और गोड्डा से हर दिन सैकड़ों शुभचिंतक और जुड़े लोग शोक व्यक्त करने पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी कई गणमान्य लोग उनके आवास पहुंचे. इनमें डॉन बास्को के निदेशक अमित राय, खेल से जुड़े मनोज कुमार पप्पू, समाजसेवी ललन उर्फ लालू यादव, सुनील कुमार, कन्हैया कुमार, मोहनपुर (देवघर) के व्यवसायी अजय यादव, ज्ञानस्थली स्कूल के निदेशक समीर दुबे, एसआर स्कूल के निदेशक श्रवण महतो, शशि कुमार गुप्ता और ठाकुर शिवेंद्र सिंह शामिल थे. सभी ने मंत्री से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया. कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों के बीच स्थानीय प्रशासन एवं आयोजकों ने सुरक्षा, बैठने, भोजन और वाहनों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि विशाल संख्या में शामिल होने वाले लोग सुविधा के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
