आजम पकड़िया गांव में डीलर के खिलाफ कार्डधारियों ने किया प्रदर्शन
जन वितरण प्रणाली में मनमानी से परेशान लाभुकों ने जताया रोष
झारखंड सरकार की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएं और मनमानी का मामला बसंतराय प्रखंड के जमनीकोला पंचायत के आजम पकड़िया गांव से सामने आया है. यहां के पीडीएस डीलर प्रमिला देवी पर आरोप हैं कि वह पिछले तीन माह से लाभुकों को खाद्यान्न वितरण नहीं कर रही हैं. इसके अलावा डीलर का रवैया अड़ियल और बदसलूकी भरा बताया गया है. लाभुकों ने आरोप लगाया कि प्रति यूनिट आधा किलो अनाज कम दिया जाता है तथा अधिक राशि वसूली जाती है. नाप-तौल में भी भारी गड़बड़ी की जा रही है. जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के खाद्यान्न की कालाबाजारी की गयी है. शिकायतों के बावजूद विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण रामदास रविदास, मक्कू रविदास, मो. रफीक, जाबो रविदास सहित सैकड़ों लाभुकों ने जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर डीलर के खिलाफ जांच और निलंबन की मांग की है. इस मामले में बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि डीलर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार दास ने भी कहा कि गरीबों के अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. ग्रामीणों का कहना है कि उचित कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन को और तेज करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
