राधे श्याम महतो के निधन पर जेएसएलपीएस कर्मियों ने व्यक्त किया शोक
दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि, परिवार के प्रति संवेदना प्रकट
ठाकुरगंगटी प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई कार्यालय, ठाकुरगंगटी में सोमवार को बोआरीजोर प्रखंड में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर राधे श्याम महतो के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उपस्थित सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए एफटीसी शमीम अख्तर ने कहा कि राधे श्याम महतो कर्मठ, मिलनसार और जिम्मेदार कर्मचारी थे. उनके असमय निधन से पूरा स्टाफ मर्माहत और स्तब्ध है. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश सहित उपस्थित सभी कर्मियों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि यह क्षति अपूरणीय है. इस दौरान शोक सभा में कल्याणी कुमारी, शंकर गुप्ता, शरत चंद्र झा, कौशर अंसारी, विजय कुमार, जितेन्द्र राम समेत कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
