पिरोजपुर भगैया मुख्य मार्ग पर दो टोटो की भिड़ंत, चार घायल
घायलों में महिलाएं भी शामिल, पुलिस ने दोनों टोटो को किया जब्त
मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर भगैया मुख्य मार्ग के साहिब धमड़ी के समीप रविवार को दो टोटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में शबनम खातून (50 वर्ष), आरिफा खातून (30 वर्ष), मो. मिराज (30 वर्ष) और शहजादी खातून (20 वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों का संबंध मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखाड़ी गांव से बताया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉ. प्रणव कुमार ने घायलों का इलाज किया, लेकिन आरिफा खातून को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें गोड्डा रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में टोटो पर सवार शेख अंसार ने बताया कि वे सभी बाराहाट जा रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आ रही एक अन्य टोटो ने धक्का मारा, जिससे उनकी टोटो पलट गयी और सभी लोग टोटो के नीचे दब गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती पर मौजूद एएसआई सहदेव प्रसाद को भेजा गया. एएसआई ने मौके पर पहुंचकर दोनों टोटो को जब्त कर थाना भेज दिया. एएसआइ ने कहा कि घायल या उनके परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में आये दिन तेज गति से चलने वाले टोटो और नाबालिगों द्वारा टोटो चलाने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय पुलिस पर इस पर उचित नियंत्रण नहीं होने के आरोप लगाये जा रहे हैं. अगर समय रहते इस पर शिकंजा नहीं कसा गया, तो भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
