भगत सिंह की प्रतिमा उपेक्षा का शिकार, छात्र नेता ने उठायी आवाज
नगर पंचायत अधिकारियों पर आरोप, प्रतिमा की देखरेख में कमी की शिकायत
केचुआ चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस के छात्र नेता सुमित कुमार ने नगर पंचायत पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिमा की साफ-सफाई और नियमित देखरेख के अभाव में शहीद भगत सिंह की मूर्ति का स्वरूप प्रभावित हो गया है, जो हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान के खिलाफ है. सुमित कुमार ने स्पष्ट कहा कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव और सम्मान का प्रतीक है. ऐसी उपेक्षा किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हो सकती. इस संबंध में सुमित कुमार ने महागामा नगर पंचायत के सीटी मैनेजर रोहित गुप्ता से भी बात की, जिसके बाद उन्हें प्रतिमा की नियमित सफाई और रखरखाव करने का आश्वासन मिला है. वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी त्वरित संज्ञान लिया और नगर पंचायत के पदाधिकारियों को प्रतिमा की गरिमा बनाए रखने, साफ़-सफाई और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
