बाल विवाह, लिंग भेदभाव और यौन हिंसा के खिलाफ किया गया जागरूक

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

By SANJEET KUMAR | December 7, 2025 10:51 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की वार्डन अनिता कुमारी ने की. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पढ़ाई कर रही 200 किशोरियों को बाल विवाह, लिंग भेदभाव, यौन हिंसा और इसके रोकथाम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक पिंकी बास्की, सुचित्रा देवी और संतोषीनी मुर्मू ने किशोरियों को समाज में महिला और पुरुषों की भूमिकाओं पर समझ विकसित करने, लिंग और विकास पर जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जीवन में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की. इसके अलावा, किशोरियों को बाल विवाह, कम उम्र में विवाह, घरेलू और बाहरी हिंसा, शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष ध्यान देने की बातें बतायी गयी. कार्यक्रम में किशोरी स्वास्थ्य और माहवारी स्वच्छता पर भी फोकस किया गया और छात्राओं को इस विषय में जानकारी प्रदान की गयी.

छात्राओं ने बनाये स्लोगन और लिया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विद्यालय द्वारा दिये गये रंगीन पेंसिल, स्केच और चार्ट पेपर के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ स्लोगन बनाये और उन्हें प्रदर्शित किया. इस अवसर पर, छात्राओं ने समाज की कुरीतियों का सामना करते हुए स्नातक तक पढ़ाई जारी रखने का संकल्प लिया. यह आयोजन विद्यार्थियों के बीच जागरूकता फैलाने और उन्हें समाज की गलत धारणाओं के खिलाफ खड़ा होने की प्रेरणा देने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है