गोड्डा पुलिस ने बरामद किये 31 चोरी हुए मोबाइल, असली मालिकों को सौंपे

पुलिस की सक्रियता से जिलेवासियों के चेहरों पर मुस्कान, पूर्व में भी 30 मोबाइल हो चुके हैं बरामद

By SANJEET KUMAR | December 7, 2025 10:47 PM

गोड्डा जिले में पुलिस की सक्रियता और तकनीकी शाखा टीम की मेहनत के परिणामस्वरूप रविवार को गोड्डा वासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. गोड्डा मुख्यालय और विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई महीनों से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन अब अपने असली मालिकों के पास लौट आये. पुलिस ने लगातार प्रयासों के तहत कुल 31 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. इन मोबाइल फोन को आज गोड्डा के पुलिस अधिकारियों ने उनके वास्तविक धारकों को सौंपा. नगर थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मोबाइल धारकों को उनके फोन वापस सौंपे गये. मोबाइल प्राप्त करने आये लोग खुशी से मुस्कराते हुए अपने फोन को लेकर गये. इस मौके पर एसडीओ गोड्डा अशोक रविदास, एसडीपीओ महागामा चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त को भी गोड्डा पुलिस ने 30 मोबाइल फोन बरामद किये थे और उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाया था. पुलिस के इस तरह के निरंतर प्रयासों से गोड्डा जिला में चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन के मिलने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जिले के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और संतोष बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है