महिला से दुष्कर्म और धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर की थी घटना
हनवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी बाबर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव का निवासी है. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 58/25 दर्ज किया गया. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और फिर जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कर सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गयी और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधी को सजा दिलवाने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
