शिक्षकों की टीएनए टेस्ट परीक्षा शुरू, शैक्षणिक दक्षता की होगी जांच

बीआरसी परिसर स्थित पीएम श्री मिडिल स्कूल बालक परिसर में छह दिवसीय टीएनए टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बीपीओ मनोज बालहंस ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता को परखना और उन्हें प्रभावी शिक्षण कार्य के लिए तैयार करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2025 9:34 PM

तस्वीर-37 परीक्षा में शामिल शिक्षक प्रतिनिधि, महागामा बीआरसी परिसर स्थित पीएम श्री मिडिल स्कूल बालक परिसर में छह दिवसीय टीएनए टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बीपीओ मनोज बालहंस ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता को परखना और उन्हें प्रभावी शिक्षण कार्य के लिए तैयार करना है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रखंडस्तरीय टीम का गठन किया है. टीम में बीआरपी शमीम इकबाल, सीआरपी राकेश ठाकुर, सुभाष चंद्र शुक्ला, अब्दुल रशीद और ईश्वर चंद्र मंडल शामिल है. इनकी देखरेख में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. परीक्षा में पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. सभी शिक्षकों का टेस्ट सेंटअप के माध्यम से लिया जा रहा है, जो डिजिटल माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाता है. हर दिन 149 शिक्षक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बीपीओ मनोज बालहंस ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों को अधिक प्रभावी और गुणवत्ता-संपन्न बनाना है. इससे शिक्षकों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं का पता लगाया जा सकेगा, उन्हें उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. यह प्रयास शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने और शिक्षकों की क्षमताओं को मजबूत करने में सहायक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है