नयी तकनीक से खेती कर आय बढ़ाने के मिले टिप्स
रखंड अंतर्गत मानिकपुर आजीविका महिला संकुलस्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय भगैया में संकुलस्तरीय ऑफिस बैरियर व कार्यकारिणी समिति सदस्यों का समेकित कृषि क्लस्टर इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग क्लस्टर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सहकारी समिति का उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न, दीदियों को मिली खेती की ट्रेनिंग प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर आजीविका महिला संकुलस्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय भगैया में संकुलस्तरीय ऑफिस बैरियर व कार्यकारिणी समिति सदस्यों का समेकित कृषि क्लस्टर इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग क्लस्टर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर जेएसएलपीएस व प्रदान संस्था के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इसका मुख्य उद्देश्य सदस्यों को सामूहिक रूप से आजीविका अपनाने के लिए प्रेरित करना था. परियोजना के अंतर्गत महिला किसानों की आय में वृद्धि, विभिन्न आजीविका गतिविधियों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण, कृषि कार्यों के लिए गुणवत्तायुक्त इनपुट की उपलब्धता तथा किसानों को बेहतर बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य है. बताया कि पहल से जुड़ कर किसान न केवल अपनी आय में सुधार कर सकते हैं. बल्कि नवीनतम कृषि तकनीकों एवं संसाधनों का लाभ उठाकर सशक्त व आत्मनिर्भर कृषक समुदाय की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के एफटीसी शमीम अख्तर, सीसी दिवाकर मंडल व प्रदान संस्था के आशुतोष कुमार, राजेश कुमार यादव, संकुल स्तरीय कैडर पुष्पा कुमारी पंडित, कंचन कुमारी, काजल कुमारी, फैयाज अहमद, रामचंद्र ठाकुर, संजीता देवी, दुलारी देवी, नीलम देवी, बिजली देवी, मंजू देवी, अंजनी देवी, संकुल की अध्यक्ष विनीता देवी, उपाध्यक्ष अंजनी देवी के अलावा संकुल के सभी ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
