टोटो के धक्के से बाइक सवार दो युवक समेत तीन घायल

मेहरमा थाना क्षेत्र में मेहरमा शिव मंदिर के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2025 6:29 PM

प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा थाना क्षेत्र में मेहरमा शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार टोटो के धक्के से मोटरसाइकिल (जेएच 17 वाय 9023) सवार दो युवक व टोटो चालक घायल हो गया. घायलों में मोटरसाइकिल चालक मेहरमा निवासी कृष्णा एक्का 20 वर्ष, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के फुलजोरी निवासी रंजीत मिंज 26 वर्ष व टोटो चालक दोगाछी निवासी मो असलम 22 वर्ष शामिल हैं. सभी घायल को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा पहुंचाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉ अजय तिवारी ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. कृष्णा एक्का का स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि अन्य दो मरीज की स्थिति सामान्य है. प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जायेगा. मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को सूचना मिलने पर उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर टोटो को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल के परिजन के द्वारा दिए आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है