सरकंडा चौक पर विभागीय लापरवाही से सड़कों पर बह रहा शुद्ध पानी

सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पेयजल

By SANJEET KUMAR | November 7, 2025 11:36 PM

गोड्डा शहर के सरकंडा चौक पर विभागीय लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल सड़क पर बह रहा है. जानकारी के अनुसार, गोड्डा-पाकुड़ सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी. मरम्मत के अभाव में पिछले छह माह से यह समस्या बनी हुई है. इस अवधि में अनुमानित दो लाख लीटर पानी बर्बाद हो चुका है. स्थानीय ग्रामीण मनोज साह, राजेश साह, बसंत साह और श्रीमंत साह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों, संवेदक और कर्मचारियों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ. इस कारण आम लोगों के घरों तक पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है. एक सप्ताह पूर्व मरम्मत के नाम पर पानी की सप्लाई अस्थायी रूप से रोकी गयी थी, फिर भी पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हो पायी. गुरुवार को जिला सहकारिता कार्यालय के समीप भी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पानी बह रहा था. सरकंडा चौक जलजमाव क्षेत्र है. हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी जमा हो जाता है. लगातार पाइपलाइन से बहते पानी के कारण सड़कों पर जलजमाव होता है और बरसात के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है. इसके अतिरिक्त, जमा पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार और संबंधित विभाग से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की तुरंत मरम्मत करने और स्थायी समाधान प्रदान करने की मांग की है, ताकि शुद्ध पानी बर्बाद न हो और जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है