श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, भक्तिमय वातावरण में उमड़ी श्रद्धा की भावना

By SANJEET KUMAR | December 25, 2025 11:09 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र के सीनपुर और श्यामकिता में श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में 1001 कन्या और महिलाओं ने मोहानी शिव मंदिर के तालाब से जल भरकर कलश यात्रा में भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और राधे-राधे के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. यजमान रतन मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी रूपम देवी ने बताया कि यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा विमला देवी एवं योगेंद्र प्रसाद मिश्र की पुण्य स्मृति में आयोजित की जा रही है. कथा का वाचन वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी अनीता रक्षा जी द्वारा किया जाएगा. कलश यात्रा में अक्षय मिश्रा, सुदामा सिंह, प्रवीण मिश्रा, बैजनाथ ब्रह्म, अनिल मिश्रा, राजेश कुमार, सुनील झा, मुखिया धर्मेंद्र पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है