चार श्रम कोड के विरोध में प्रदर्शन करेगी ट्रेड यूनियन
26 नवंबर को एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार पर होगा जोरदार विरोध प्रदर्शन
राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर बुधवार को परियोजना के एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार पर यूनियन के नेताओं द्वारा चार श्रम कोड के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. यूनियन नेता रामजी साह ने कहा कि भारत सरकार मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी कदम उठा रही है. सरकार ने पुराने श्रम कानून को बदलकर नया चार श्रम कोड लागू किया है, जो मजदूर विरोधी कानून है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह तानाशाही रवैया मजदूरों को उनके हक और अधिकार से वंचित करेगा. रामजी साह ने बताया कि यूनियन मजबूती से प्रदर्शन करेगी और सरकार को काला कानून वापस करना होगा. उन्होंने कहा कि मजदूर अपने विरोध को प्रदर्शित करने के लिए काला बिल्ला पहनकर कार्य करेंगे. यूनियन नेता 26 नवंबर को परियोजना के सभी क्षेत्र में जाकर कर्मियों को चार श्रम कोड से होने वाले नुकसान की जानकारी देंगे. बैठक में प्रमोद हेंब्रम, विघ्नेश्वर महतो, मिस्त्री मरांडी, उमाकांत पंडित, अहमद अंसारी, अली हुसैन, बाबूलाल किस्कू सहित कई अन्य यूनियन नेता और सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
