व्रतियों ने पेश किया पारंपरिक पूजन का भव्य दृश्य

चार दिवसीय भक्ति महापर्व में पूरे प्रखंड में श्रद्धा और आस्था का वातावरण

By SANJEET KUMAR | October 28, 2025 11:29 PM

भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. बीते चार दिनों तक बसंतराय क्षेत्र में छठी मईया के गीतों और भक्ति भाव से माहौल भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालुओं ने बसंतराय तालाब, गेरुआ नदी के सनौर घाट, सुंदर नदी के एैचा मोड घाट और अन्य स्थानों पर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान घाटों पर पूरी रात रोशनी और रहने की व्यवस्था की गयी थी. व्रतियों ने बांस की टोकरी में मौसमी फल, ठेकुआ, नारियल, गन्ना और अन्य पूजा सामग्री सजाकर घाट पर पहुंची. घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्घ्यदान किया. कई श्रद्धालु दंडवत करते हुए तालाब तक पहुंचे. इस दौरान बच्चों ने भी आतिशबाजी कर उत्साह बढ़ाया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को विधिपूर्वक अर्घ्य दिया. व्रतियों ने सूर्य की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और साथ ही देश में अमन-चैन कायम रहने की प्रार्थना की. छठ महापर्व के दौरान प्रशासन ने हर जगह सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे. स्थानीय क्लब और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है