मेला परिसर में ट्रांसफार्मर से खतरा, स्थानीय लोगों ने की हटाने की मांग
मेला में बड़ी भीड़ और सुरक्षा की चिंता, विभाग नहीं उठा रहा ठोस कदम
हनवारा स्थित कार्तिक मंदिर मेला परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से इसे हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल मेला परिसर में भारी भीड़ उमड़ती है. पूजा-पाठ, मेला और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान यह ट्रांसफार्मर लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है और बिजली का करंट फैलने से जान-माल का नुकसान संभव है. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय ग्रामीणों एवं समिति के सदस्यों ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मेला परिसर को सुरक्षित बनाने और ट्रांसफार्मर हटाने की दिशा में पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
