महागामा में आवंटन के बावजूद धान बीज का वितरण नहीं, किसानों में आक्रोश

रोहण और मृगशिरा नक्षत्र के दौरान खेती के लिए होता है अनुकूल मौसम

By SANJEET KUMAR | June 17, 2025 11:20 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र में आवंटन के बावजूद धान बीज का वितरण नहीं होने से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है. धान बीज वितरण में हुई विभागीय लापरवाही के संबंध में किसानों का कहना है कि रोहण नक्षत्र में धान बोने का सही समय होता है, लेकिन इस बार समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराया गया. अब मृगशिरा नक्षत्र भी समाप्ति की ओर है, लेकिन अभी तक बीज वितरण का कार्य नहीं हुआ है. क्षेत्र के किसान मिथिलेश झा, मंटू यादव, विश्वनाथ महतो, सीताराम रविदास, संजीत भगत, जय हिन्द कुंवर ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि समय पर बीज न मिलने के कारण धान की खेती में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. रोहण और मृगशिरा नक्षत्र के दौरान खेती के लिए अनुकूल मौसम होता है, लेकिन बीज वितरण में हुई देरी से इस अवसर का फायदा उठाना मुश्किल हो गया है. किसान मजबूरी में बाजार से ऊंची कीमत में धान बीज खरीदारी कर बिचड़ा गिराने पर विवश हैं. किसानों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण उनकी मेहनत और आय दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

समय पर बीज नहीं मिलने से होगा नुकसान

किसानों ने बताया कि अगर समय पर बीज उपलब्ध हो जाता तो उनकी फसल की पैदावार अच्छी होती. सरकार और कृषि विभाग ने किसानों को समय पर बीज और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया गया था, लेकिन इस बार वादों पर अमल नहीं होता नही दिख रहा है. किसानों ने बताया कि अगर बीज जल्द ही वितरित नहीं किया गया, तो उन्हें बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ेगा. क्षेत्र के किसानों ने बीज वितरण को लेकर प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है