छह महीने से जलमीनार पड़ी है खराब, मरम्मत कराने में उदासीनता

छह महीने से जलमीनार पड़ी है खराब, मरम्मत कराने में उदासीनता

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 7:17 PM

प्रतिनिधि, हनवारा. महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के विश्वासखानी कुशवाहा टोला में पेयजल संकट गहरा गया है. गांव के कुशवाहा टोला में लगी सोलर जलमीनार करीब छह महीने से खराब पड़ी है. सोलर जलमीनार 15वें वित्त से करीब पांच वर्ष पूर्व लगभग तीन लाख रुपये की लागत से बनी थी. सोलर जलमीनार बनने से ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी दूर हो रही थी. टोला के लोगों को जलमीनार लगने के कारण स्वच्छ पानी मिल पा रहा था. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी थी. मगर अभी खराब हो जाने के कारण यह जलमीनार न सिर्फ टोला के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अगल-बगल के टोला वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि इस गांव में प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है. गांव में लगे चापाकल भी सूख जाते हैं. चापाकल सूखने के कारण ग्रामीणों को दूसरों के घर में लगे चापाकल व पेयजल ही उनका सहारा बनते हैं. सोलर जलमीनार लगने के कारण ग्रामीणों में काफी खुशी थी कि अब दूसरों के घरों में जाकर पानी के लिए नहीं जाना पड़ता. अब ग्रामीणों को डब्बे का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. ग्रामीण महंगे दाम पर पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीण राकेश सिंह, दिलीप सिंह, न्यूटन सिंह, प्रताप सिंह, अरविंद मंडल, विकास सिंह, गुलाबी मंडल ने वरीय पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि से सोलर जलमीनार को ठीक कराने की मांग की है. लेकिन ठीक करने के विषय में कोई पहल होती नहीं दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है