गढ़ी पंचायत में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान

ग्रामीणों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ, पूरे पंचायत में चला सफाई अभियान

By SANJEET KUMAR | September 21, 2025 10:58 PM

महागामा प्रखंड के गढ़ी पंचायत अंतर्गत गढ़ी गांव में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड समन्वयक मो. शाहनवाज ने किया. इस अवसर पर गांव में व्यापक रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं जलसहिया को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. समन्वयक ने बताया कि यह विशेष अभियान पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. बरसात के बाद गांवों में गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है. आगे यह अभियान प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी चलाया जाएगा. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया और गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है