बैक गियर लगाने के दौरान तालाब में गिरी कार, कोई हताहत नहीं

ग्रामीणों ने गाड़ी को रस्सी की सहायता से खींचकर बाहर निकाला

By SANJEET KUMAR | May 15, 2025 11:18 PM

बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलबड्डा रानी तालाब में कार संख्या जेएच 17 एइ 2329 बैक गियर लगने के कारण जा गिरी. घटना बुधवार देर रात की है. घटना के बारे में गाड़ी में बैठे गाड़ी मालिक पन्ना लाल ने ग्रामीणों को बताया कि गाड़ी बैठकर गाड़ी का एसी चलाकर लेट गये. इस दौरान गाड़ी का बैक गियर लग गया और तालाब में चला गया. ग्रामीणों ने गाड़ी को रस्सी की सहायता से खींचकर बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि अगर गाड़ी का शीशा खुला रहता तो बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि गाड़ी में बैठे मालिक को हल्की चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है