बारीकी से बनायें नजरी नक्शा : एसडीओ
ग्रामीण के घर की संख्या भी अंकित होना चाहिए
बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में बीएलओ एवं सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस दौरान साहिबगंज एसडीओ अमर जॉन आईद ने कहा कि नजरी नक्शा गांव पहुंचकर बनाना है. इस नक्शा को बारीकी से बनाने की जरूरत है. मतदान केंद्र, सड़क एवं ग्रामीण के घर को भी नक्शा में दर्शाना है. ग्रामीण के परिवार की संख्या को भी अंकित करना है. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर बारीकी से कार्य करेंगे. इसके साथ ही जिओ फेसिंग के बारे में भी बताया गया. उन्होंने कहा कि फेंसिंग के तहत मतदान केंद्र की घेराबंदी करते हुए विस्तार से नक्शा के माध्यम से दर्शाना है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण के घर की संख्या भी अंकित होना चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही नहीं करें. घर-घर जाकर सर्वे कर नक्शा बनायें. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से नक्शा बनाने के विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सुबोध कुमार, उज्जवल कुमार, अंतू कुमार, गरीब हरिजन, मुजाहिद अनवर, समीर लाहा, समरेंद्र कुमार, मनोहर पोद्दार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
