रजौन कला में छात्र के साथ मारपीट, गंभीर चोटें
पीड़ित को पथरगामा थाना पहुंचाया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार
पथरगामा थाना क्षेत्र के लतौना पंचायत अंतर्गत रजौन कला में बुधवार को एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी. पीड़ित राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि वह प्लस टू त्रिवेणी उच्च विद्यालय, महेशपुर से पढ़ाई कर घर लौट रहे थे. इस दौरान गांव के समीप पीपल के पेड़ के पास युगल ठाकुर और पप्पू ठाकुर ने उन्हें पकड़कर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान राहुल सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उनके सिर पर प्रहार किया, जिससे गंभीर चोटें आयीं. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मानवीय पहल करते हुए एक मोबाइल दुकानदार राजू ठाकुर ने घायल छात्र को पथरगामा थाना पहुंचाया. थाना में आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
