एमजीआर रेलवे लाइन बाधित होने से एनटीपीसी को करोड़ों का नुकसान

ललमटिया रेलवे केबिन के पास पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ठेका मजदूरों का तीन दिवसीय चक्का जाम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:12 PM
an image

ललमटिया रेलवे केबिन के पास पूर्व निर्धारित समय के अनुसार एमजीआर रेलवे लाइन ठेका मजदूर का तीन दिवसीय चक्का जाम शुरू हो गया. संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले रेलवे लाइन के पास लाल झंडा लगाकर ठेका मजदूरों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. मजदूर संघ के सचिव राम जी साह ने बताया कि फरक्का एनटीपीसी प्रबंधन की मनमानी चरम सीमा पर है. ठेका मजदूर का प्रबंधन एवं ठेकेदार दोनों शोषण कर रहे हैं.

प्रबंधन के साथ कई बार वार्ता के बावजूद नहीं हुई सकारात्मक पहल

पहले दिन 9600 टन कोयला नहीं जा सकास फरक्का एनटीपीसी

प्रथम दिन के चक्का जाम होने से फरक्का एनटीपीसी को 9600 टन कोयला नहीं जा सका, जिससे लगभग 2 करोड़ 50 लाख का नुकसान हुआ है. मौके पर उपसचिव सोनाराम मड़ैया, दिलीप हांसदा, लोहा सिंह, जितेंद्र मुर्मू, जुगल सोरेन, बिहार मरांडी, चंदन मुर्मू, रामका मुर्मू, मनोज टुडू, गुलाब मुर्मू, बेटा राम मरांडी आदि उपस्थित थे. वहीं, एनटीपीसी के पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि ठेका मजदूर के चक्का जाम से लगभग 2 करोड़ 50 लाख का नुकसान हुआ है. कोयला ढुलाई बाधित हुई है. मजदूर की मांग पर कुछ भी बताने में असमर्थ हूं. वार्ता के लिए एनटीपीसी के पदाधिकारी जामस्थल पर जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version