मां काली का पट खुला, गर्भगृह में प्रतिमा का प्रवेश

मंदिर परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, दो दिनों तक महाप्रसाद वितरण व भव्य मेला

By SANJEET KUMAR | October 21, 2025 11:07 PM

सोमवार की देर रात कोयला एवं विश्वासखानी गांव के प्राचीन मां काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा को विधि-विधान से गर्भगृह में स्थापित किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पट खोलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जय मां काली के जयकारों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा. मंदिर प्रांगण में रंग-बिरंगी रोशनी से वातावरण आलोकित हो गया. मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने बताया कि मंदिर में दो दिनों तक महाप्रसाद वितरण होगा. हटिया परिसर स्थित मां काली मंदिर में भी आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा, जहां मेले का भी आयोजन किया जाएगा. प्रशासन ने पूजा और मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की है ताकि सभी को किसी प्रकार की असुविधा न हो. पूजा-उत्सव में शामिल श्रद्धालु धार्मिक आस्था और उत्साह के साथ भाग ले रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है