ललमटिया पुलिस का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, नियमों के पालन पर जोर
थाना प्रभारी ने की हेलमेट, सीट बेल्ट और मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी न चलाने की अपील
ललमटिया पुलिस ने सिदो-कान्हू चौक और पुराना चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी रोशन कुमार ने किया, जिन्होंने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जागरूक किया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने वाहन चालकों से अपील किया कि वे गाड़ी चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने की आवश्यकता बतायी. उन्होंने यह भी कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसलिए ऐसा करने से बचें. रोशन कुमार ने बताया कि अगर चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह जागरूकता अभियान आम लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है और सभी से अपील किया कि वे खुद सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक करें. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस केवल कानून का पालन नहीं कराती, बल्कि लोगों की जान की रक्षा भी करती है. इस अभियान में थाना प्रभारी रोशन कुमार के अलावा पदाधिकारी प्रभास दास, सुरेंद्र कुमार यादव, शंकर प्रसाद यादव और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
