मौसम : पांच डिग्री गिरा पारा, कड़के की ठंड व कोहरे से बढ़ी परेशानी
यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर चलनेवाले को रास्ता तक दिखाई नहीं पड़ रहा है.
पछिया हवा ने बढ़ायी कनकनी, शाम ढलते ही सड़कों पर पसर जाता है सन्नाटा प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी घने कोहरे के साथ पछिया हवा से कनकनी बढ़ गयी है. एक सप्ताह के अंदर पारा पांच डिग्री लुढ़क गया है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. सडकें वीरान हो गयी है. यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर चलनेवाले को रास्ता तक दिखाई नहीं पड़ रहा है. खासकर कड़ाके की ठंड ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शाम होने के पूर्व ही लोग अपने-अपने घरों में शरण ले रहे हैं. खासकर इन दिनों अधिकांश रूप से बीमार, वृद्ध आदि लोगों की और भी परेशानी बढ़ गयी है. लोगों का एकमात्र सहारा सिर्फ अलाव ही रह गया है. तेज गति से चल रही हवाओं ने तो आमलोगों को झकझोर कर रख दिया है. आमलोगों की माने तो इस कंपकपाती ठंड में भी प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से आंखें बंद कर सोई हुई है, जबकि इस हालात में अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए, पर इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही. इस कारण आमलोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंढ में भी अगर चौक-चौराहे पर अलाव नहीं जलना, पूरी तरह प्रशासन की विफलता है. लोगों ने वरीय पदाधिकारी से इस मामले पर उचित कदम उठाते हुए जल्द अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
