कोयला ढुलाई बंद होने से करोड़ों का नुकसान

परिजनों को मुआवजा देने के बाद खोल दी गयी सड़क

By SANJEET KUMAR | November 25, 2025 11:11 PM

राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित क्षेत्र राबियाडीह गांव में सोमवार को सड़क जाम होने के कारण हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र से राजमहल परियोजना कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप हो गयी. इस वजह से हुर्रासी में कार्यरत प्राइवेट कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. परियोजना के पदाधिकारी आर. रहमान ने बताया कि सोमवार की सुबह कोयला लदा हाईवा एक मोटरसाइकिल सवार सद्दाम अंसारी के ऊपर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद देर रात परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया और कोयला ढुलाई कार्य पुनः शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है