वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की दो बाइकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
गोड्डा पुलिस ने एसपी मुकेश कुमार के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दो अलग-अलग स्थानों से चोरी की बाइकों समेत गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि नगर थाना पुलिस द्वारा नहर चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक सिमड्ड़ा लालपुर (थाना-मुफस्सिल) निवासी राकेश कुमार (पिता–संतलाल साह) है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि स्कूटी शनिवार रात भागलपुर रोड स्थित एक मॉल के पास से चोरी की थी. इस संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 189/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, देर रात हटिया चौक के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो युवकों को घेरकर पकड़ा गया. पकड़े गए युवकों की पहचान कस्बा गोड्डा निवासी रंजन मंडल (पिता-बनारसी मंडल) एवं संतोष सिंह (पिता-स्व. ऋषि देव सिंह) के रूप में की गयी. पूछताछ में संतोष सिंह के बयान के आधार पर उसके घर से एक और बिना नंबर की बाइक बरामद की गयी. आरोपी ने बताया कि वह उक्त बाइक अपने जीजा सुभाष मंडल (पिता-स्व. कार्तिक मंडल, निवासी-कल्याणचक, तीनपहाड़) के पास बेचने ले जा रहा था. पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
