नरैनी गांव से उमरा हज यात्रा के लिए हाजियों का जत्था रवाना

हाजियों को भावभीनी विदाई, सलातो-सलाम और नात-ए-पाक के साथ यात्रा का समापन

By SANJEET KUMAR | December 16, 2025 11:25 PM

महागामा प्रखंड के गढ़ी पंचायत अंतर्गत नरैनी गांव से मंगलवार को उमरा हज यात्रा के लिए हाजियों का जत्था मक्का रवाना हुआ. इस जत्थे में मुफ्ती इरशाद आलम भी शामिल हैं. उमरा यात्रा पर जाने वाले हाजियों को विदाई देने के लिए गांव में उत्साह का माहौल था. विदाई के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रिश्तेदार और बाहर से आए मेहमान उपस्थित थे. सभी ने हाजियों से मुसाफा किया और उन्हें मुबारकबाद दी. साथ ही उनकी सुरक्षित यात्रा और उमरा की कबूलियत के लिए दुआएं कीं. यात्रा से पूर्व गांव में सलातो-सलाम और नात-ए-पाक की मधुर आवाजों से वातावरण गूंज उठा. हाजियों की विदाई के लिए एक जुलूस की शक्ल में लोग नरैनी रोड से होते हुए आगे बढ़े. इस दौरान हाजियों को मुसाफा कर भावभीनी विदाई दी गयी. यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि पूरे गांव के लिए एक विशेष धार्मिक अवसर था, जो उमरा यात्रा पर जाने वाले हाजियों के लिए यादगार बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है