बोलेरो और ई-रिक्शा में टक्कर, सात लोग घायल
कालीपीठ मंदिर दर्शन जा रहे थे यात्री, चालक और एक बच्ची की हालत गंभीर
गोड्डा-हंसडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर सोमवार की दोपहर पांडूबथान गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में ई-रिक्शा सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें चालक और एक बच्ची की हालत नाजुक बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्हवारा गांव के संजय साह अपने ई-रिक्शा से गांव की महिलाओं और बच्चों को लेकर कालीपीठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गोड्डा की ओर से आ रही डीबीएल कंपनी की बोलेरो ने बिना इंडिकेटर दिये अचानक दायीं ओर मोड़ ले लिया. इससे सामने से आ रही ई-रिक्शा उससे टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा के चालक संजय साह और उस पर सवार महिलाएं रंजू देवी, अंकु देवी, सोनाली कुमारी, करिश्मा कुमारी और दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. उसी समय हंसडीहा की ओर से लौट रहे कर्पूरी नगर वार्ड नं. 21 निवासी मुकेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि सोनाली कुमारी का दायां पैर टूट गया है और उसके चेहरे पर गंभीर चोटें हैं, जबकि चालक संजय साह का सिर फट गया है. अन्य घायलों को हल्की चोटें आयी हैं. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
