जदयू के वरिष्ठ नेता सरयू राय का गोड्डा में भव्य स्वागत

संथाल परगना क्षेत्र के विकास हेतु विधायक 15 से 20 दिसंबर तक दौरे पर

By SANJEET KUMAR | December 17, 2025 11:14 PM

जदयू के वरिष्ठ नेता एवं जमशेदपुर के विधायक सरयू राय गोड्डा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और संगठन के प्रति उनके योगदान की सराहना की. स्वागत कार्यक्रम के दौरान जदयू युवा जिलाध्यक्ष हारून रशीद ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक सरयू राय 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विधानसभा समिति के कार्यक्रम के तहत संथाल परगना क्षेत्र के छह जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान वे देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इन बैठकों में क्षेत्र के विकास कार्यों, जनसमस्याओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी, ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके. हारून रशीद ने कहा कि सरयू राय का यह दौरा संथाल परगना क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इससे स्थानीय मुद्दों को विधानसभा और संबंधित मंचों पर मजबूती से उठाने में मदद मिलेगी. स्वागत कार्यक्रम में जदयू युवा जिला सचिव चंद्रिका प्रसाद राम, युवा जिला उपाध्यक्ष इबादत अंसारी, युवा प्रखंड अध्यक्ष शमी असलम अंसारी, मो मिन्नत खान, मो इरशाद आलम, शमशाद खान, लखन हेंब्रम, मो असलम सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है