कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में 140वें स्थापना दिवस की तैयारियों पर चर्चा
विधायक ने पार्टी की विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान से कराया अवगत
पोड़ैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक प्रदीप यादव उपस्थित थे. विधायक प्रदीप यादव ने बैठक में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस वर्ष अपने 140वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, जिसका स्थापना दिवस 28 दिसंबर को मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पंचायत अध्यक्षों के घरों में पार्टी का झंडोत्तोलन किया जाएगा. उन्होंने पार्टी के स्थायी मूल्यों और दृष्टिकोण के प्रति नये सिरे से प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की समृद्ध विरासत और स्वतंत्रता संग्राम तथा राष्ट्र निर्माण में पार्टी के अद्वितीय योगदान पर विचार करना चाहिए. बैठक में हरे कृष्ण मंडल, बोलबम मंडल, अरुण सह, गणेश साह, सीताराम राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
