पाठा की बलि देने के दौरान युवक का कलाई कटी, भर्ती
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छुरिया बाबा मंदिर में पाठा की बलि देने के दौरान युवक गुड्डू यादव की कलाई कट गयी. युवक की कलाई हाथ से बिल्कुल अलग हो गया है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छुरिया बाबा मंदिर में हुई घटना प्रतिनिधि, गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छुरिया बाबा मंदिर में पाठा की बलि देने के दौरान युवक गुड्डू यादव की कलाई कट गयी. युवक की कलाई हाथ से बिल्कुल अलग हो गया है. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जाती है. युवक ककना गांव का रहनेवाला है. मिली जानकारी के अनुसार युवक पाठा की बलि देने के दौरान मंदिर परिसर में ही था. पाठा के गर्दन को पकड़ा था. वह मंदिर में ही रहता है. तभी बलि देने के दौरान चिलौना गांव के रामकुल यादव ने पाठा के गर्दन की जगह युवक के हाथ पर ही प्रहार कर दिया. युवक के बायें हाथ की कलाई कट गयी है. घायल युवक को इलाज के लिए टाउन ओपी की पुलिस की गश्ती टीम ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डाॅ प्रशांत कुमार मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया. युवक की हालत गंभीर बतायी गयी. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने जान बूझ कर चिलौना गांव के युवक पर हाथ काटने का आरोप लगाया है. युवक की मां ने बताया कि आरोपी रामकुल यादव ने पहले भी गड़ासा से मारकर पैर काट दिया था. पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. देर शाम तक आरोपी रामकुल यादव फरार था. परिजनों का फर्द बयान लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
