पोड़ैयाहाट में अवैध लकड़ी से लदा पिकअप जब्त

वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

By SANJEET KUMAR | December 20, 2025 11:44 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मुर्गाबानी गांव के समीप वन विभाग की टीम ने नीम की लगभग 75 सीएफटी लकड़ी से भरी पिकअप 407 को जब्त किया. प्रभारी वनपाल सौरव कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त लकड़ी पोड़ैयाहाट के बिपिन भगत की बतायी जा रही है. वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है