सापिन नदी पुल पर गड्ढा बना हादसों का कारण

मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति से वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबत, मरम्मत की मांग तेज

By SANJEET KUMAR | August 11, 2025 11:18 PM

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत सोनारचक मोड़ के समीप गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्थित सापिन नदी पुल की स्थिति दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है. पुल पर बना गहरा गड्ढा लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. सड़क की परतें उखड़ने और बारिश का पानी जमा हो जाने से यह गड्ढा और भी विकराल रूप ले चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार अक्सर गड्ढे में फंसकर गिर जाते हैं, जिससे उन्हें चोटें भी आती हैं. वहीं चारपहिया वाहन का निचला हिस्सा इस गड्ढे में टकरा जाता है, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. रात के अंधेरे में दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है. अनिल भगत, भागवत महतो, सुबोध महतो और प्रवीण भारती सहित कई लोगों ने सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की है. उन्होंने बताया कि पुल के अलावा बाबूपुर मोड़ और पथरगामा अस्पताल के पास भी सड़क की हालत बेहद खराब है. हाल ही में बाबूपुर मोड़ पर गड्ढा भरा गया था, लेकिन दो दिन में ही पुनः गड्ढा उभर आया, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों ने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन सभी स्थानों पर तत्काल प्रभाव से सड़कों की मरम्मती करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है