26वें प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने गढ़वा रवाना हुए अभाविप कार्यकर्ता

अधिवेशन में शिक्षा, छात्रहित और संगठनात्मक मुद्दों पर होगा मंथन

By SANJEET KUMAR | December 25, 2025 11:06 PM

गढ़वा में आयोजित होने वाले अभाविप के 26वें प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए महागामा नगर इकाई के कार्यकर्ता रवाना हुए. इस अवसर पर नगर मंत्री सूरज पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन दिवसीय अधिवेशन 26, 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें झारखंड प्रदेश के सभी जिलों से नगर इकाइयों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे. नगर मंत्री सूरज पोद्दार ने कहा कि यह अधिवेशन संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें संगठनात्मक समीक्षा के साथ-साथ छात्रहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया जाएगा. अधिवेशन के दौरान प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, उसमें सुधार की संभावनाएं, विद्यार्थियों की समस्याएं, राष्ट्रनिर्माण में छात्र शक्ति की भूमिका तथा आगामी सत्र के लिए संगठन की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही परिषद के कार्यों को और प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है. महागामा से रवाना हो रहे कार्यकर्ताओं को संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अधिवेशन में अभाविप की विचारधारा को मजबूती से प्रस्तुत करने, संगठन के सिद्धांतों के अनुरूप विचार-विमर्श में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन कार्यकर्ताओं के वैचारिक और संगठनात्मक विकास का महत्वपूर्ण मंच होते हैं, जहां से नयी ऊर्जा और दिशा मिलती है. कार्यकर्ताओं ने भी अधिवेशन में सक्रिय भूमिका निभाने, छात्रहित एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर अपनी बात मजबूती से रखने तथा संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है