ललमटिया दुर्गा मंदिर में 40 वर्षों से हो रही मां दुर्गा की आराधना

भव्य पंडाल निर्माण अंतिम चरण में, नवमी व दशमी को मेला का आयोजन

By SANJEET KUMAR | September 21, 2025 10:50 PM

ललमटिया स्थित एक विद्यालय परिसर में स्थापित श्रीश्री मां दुर्गा मंदिर में बीते 40 वर्षों से भव्य रूप में शारदीय नवरात्र मनाया जा रहा है. वर्ष 1985 से ही राजमहल कोल परियोजना के सहयोग से मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा समिति के उपसचिव धनंजय महतो एवं उपाध्यक्ष राम सुंदर महतो ने बताया कि इस वर्ष भी माता के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। कारीगर युद्ध स्तर पर प्रतिमा एवं पंडाल निर्माण में जुटे हैं. सोमवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी. वहीं नवमी और दशमी तिथि को विशाल मेला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मंदिर एवं मेला परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही पूजा समिति के सदस्य व स्वयंसेवक चौकसी में तैनात रहेंगे. समिति ने शांतिपूर्ण आयोजन हेतु क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है. यह पूजा क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सामुदायिक एकता का प्रतीक बन चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है