दिनभर नहीं दिखा सूर्य, विजिबिलिटी कम होने से जनजीवन प्रभावित
गोड्डा में बढ़ी ठंड, उत्तर-पूर्वी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने वातावरण में बढ़ा दी नमी
गोड्डा जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके. उत्तर-पूर्वी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने वातावरण में नमी बढ़ा दी, जिससे कोहरे की चादर पूरे जिले में फैल गयी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. सतही हवाओं के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिली. दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके और सुबह से दोपहर तक कोहरा छाया रहा. सड़कों, गलियों, पुलों और खुले मैदानों में दृश्यता अत्यंत कम रही. कई इलाकों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गयी, जिससे वाहन चालकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठिठुरते लोगों के लिए अलाव बना सहारा
ठंड और कोहरे के इस दोहरे प्रहार से आम जनजीवन प्रभावित रहा. सुबह काम पर निकलने वाले लोग, ई-रिक्शा चालक, ठेला दुकानदार, मजदूर और छात्र-छात्राएं ठिठुरते नजर आये. शहर के कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे. हालांकि, कई स्थानों पर अलाव की सुविधा न होने के कारण गरीब और जरूरतमंद वर्ग को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना नहीं है.क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
20-25 दिसंबर के दौरान जिले में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकांश स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह की सापेक्ष आर्द्रता 80-90 प्रतिशत और दोपहर में 40-45 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार दो दिनों तक उत्तर-पूर्वी और उसके बाद दो दिनों तक उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी. रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इससे ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
-रजनीश प्रसाद, मौसम वैज्ञानिक, केवीकेB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
