कोहरे में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी कार, बाल-बाल बचे सवार

हाइवा से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त

By SANJEET KUMAR | December 19, 2025 11:48 PM

गोड्डा-भागलपुर एनएच 333 पर देर रात करीब 2 बजे कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गयी और गड्डे में चली गयी. हादसा इतना जोरदार था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि गनीमत रही कि वाहन पर सवार सभी लोग सुरक्षित बच गये. जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य के भागलपुर में रजिस्टर्ड कार बीएच 10 एवी 6195 गोड्डा बाजार की ओर आ रही थी. जैसे ही कार पकडिया गांव के समीप पेट्रोल पंप के आगे पहुंची, अचानक एक हाइवा सामने आ गया. हाइवा से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सीधे बबूल के पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में लगे एयरबैग खुल गये, जिससे कार सवारों की जान बच गयी. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि पुलिस ने गड्डे से क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकालकर जब्त कर लिया है. वाहन मालिक और चालक की पहचान की प्रक्रिया जारी है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है