खेतौरी जनकल्याण संघ की बैठक में शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर

शिक्षा को मुख्य हथियार बनाने का आह्वान, समाज की उन्नति में निभायें सक्रिय भूमिका

By SANJEET KUMAR | December 22, 2025 11:13 PM

खेतौरी जनकल्याण संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को ऊर्जा नगर विवाह भवन में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को उनके अधिकारों, दायित्वों और सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति जागरूक करना था. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमृत सिंह ने की. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब शिक्षा को प्राथमिकता दी जाये और आर्थिक रूप से समाज के लोग सशक्त बनें. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे शिक्षा को अपना मुख्य हथियार बनायें और समाज की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभायें. अमृत सिंह ने समाज की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने सुझाव दिया कि संघ के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता शिविर और सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायी जाएगी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे और शिक्षा में सुधार, छात्रवृत्ति, कोचिंग सुविधा तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए सामूहिक प्रयास करने पर सहमति जतायी. साथ ही, समाज में एकता और संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में सियाराम कुंवर, सरविन्द कुंवर, टिंकू सिंह, पंकज सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, ललक कुंवर, उत्तम राय, रोहित कुंवर, सिद्धू देवी, सत्यनारायण कुंवर, पिंकू सिंह, प्रभात रामा, सौरभ कुमार सिंह, राधे ईशर, कनकलाल सिंह, गौतम कुमार, प्रदीप कुमार लायक, संजय कुमार, राय उमेश, ब्रहम, ललन ब्रहम, मुन्ना कुमार, बरतो कुमार, अनिल राय, अजय राय, सौरभ सिंह, अगस्त राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है