इंदरचक नदी पर बना पुल जर्जर, हादसे को दे रहा आमंत्रण

परासी चौक से मोरडीहा होते हुए माल मंडरो जानेवाली सड़क पर स्थित पुल लगभग 20 वर्ष पूर्व निर्मित बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 8:00 PM

टूट कर गिर रही रेलिंग, दब चुका है पश्चिमी हिस्से में बना बॉक्स, मरम्मत नहीं प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत इंदरचक नदी पर बना पुल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. परासी चौक से मोरडीहा होते हुए माल मंडरो जानेवाली सड़क पर स्थित पुल लगभग 20 वर्ष पूर्व निर्मित बताया जाता है. वर्तमान समय में पुल के पश्चिमी हिस्से में बना बॉक्स काफी दब चुका है. इतना ही नहीं, पुल पर लगी रेलिंग भी टूट कर गिर रही है, जिससे खतरा और बढ़ गया है. इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में सफर करने वाले लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण पिंटू कुमार यादव, मुर्तुजा भारती, जाहिर मंसूर, मिस्टर आलम व हलीम अंसारी ने बताया कि पुल के पास अक्सर दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो जाते हैं. बताया कि इसी क्षेत्र के माल मंडरो में सप्ताह में दो दिन हाट लगता है, जहां व्यापारियों के साथ-साथ खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. सभी को इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुल के साथ-साथ क्षतिग्रस्त बॉक्स की जल्द मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थल पर बने पुल एवं बॉक्स की जल्द मरम्मत करायी जाये, ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके. लोगों ने यह भी बताया कि पुल लगातार जर्जर होता जा रहा है. यदि भारी वाहनों का परिचालन इसी तरह जारी रहा तो पुल कभी भी धराशायी हो सकता है. वहीं, यह सड़क भी जर्जर हो चुकी है. शाम के बाद इस मार्ग से गुजरना लोगों के लिए जान जोखिम में डालने के समान हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है