दो दिवसीय फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन
जिले की बालक-बालिकाओं ने दिखायी खेल में उत्कृष्टता
गोड्डा जिला नेटबॉल संघ की ओर से गोड्डा कॉलेज मैदान में दो दिवसीय फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, गोड्डा कॉलेज के प्रोफेसर मनीष दुबे, रंजन कुमार, शैलेंद्र सिंह और सूरज सिंह ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता में जिले भर से चयनित कुल 24 बालक और बालिकाओं की टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीमें आगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. इसके साथ ही, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को जनवरी 2026 में तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इस अवसर पर जिला नेटबॉल संघ के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ देहरी, सचिव गुंजन कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो और कोच मोनालिसा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी और कोच उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में खेल भावना और उत्साह देखने को मिला. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और इससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने का अवसर मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
