पथरगामा में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी

स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क किनारे मिला शव, पुलिस कर रही जांच

By SANJEET KUMAR | December 22, 2025 11:32 PM

पथरगामा में सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चहारदीवारी के बाहर सड़क किनारे एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवजात के शव को आवारा कुत्तों द्वारा नोचा जा चुका था. कुछ ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने सहायक अवर निरीक्षक रामनरेश यादव व नारद कुमार के नेतृत्व में दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा. स्थानीय लोगों ने कहा कि नवजात शिशु का इस प्रकार शव मिलना बच्चों के माता-पिता के लिए गंभीर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने इसे मानवता के खिलाफ बताया और कहा कि चाहे नवजात को जीवित फेंका गया हो या मृत समझकर, यह हर दृष्टि से शर्मनाक और गंभीर अपराध है. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के ऑन ड्यूटी एएनएम ने दी थी. उन्होंने कहा कि परिजन नवजात को अपने साथ ले गये थे. पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का पूर्ण पर्दाफाश किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है