जनजातीय ग्रामीण का समग्र विकास सरकार का लक्ष्य : मुरलीधर
शिविर के माध्यम से ग्रामीण के घर पहुंच कर दिया जा रहा योजना का लाभ
बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा डूमर हिल पंचायत भवन में धरती बाबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाकर जनजातीय ग्रामीण को विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. पंचायत सचिव मुरलीधर महतो ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि जनजातीय ग्रामीण का समग्र विकास किया जाये. इसके लिए शिविर लगाकर ग्रामीण को विकास योजनाओं की जानकारी दिया जाता है एवं ग्रामीण को योजना से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. शिविर के माध्यम से ग्रामीण के घर पहुंच कर योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस दौरान शिविर में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा विभाग, आवास विभाग, पेंशन विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजना की जानकारी दिया गया. मौके पर सुरेश मरांडी, आनंद मरांडी, सत्यनारायण ठाकुर, अब्दुल रज्जाक, राजाराम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
