कोहरे में कार और टोटो के बीच टक्कर, टोटो चालक घायल

हादसे में सड़क से नीचे करीब तीन फीट गहरे गड्ढे में गिरा टोटो

By SANJEET KUMAR | December 19, 2025 11:39 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के नहर चौक के समीप शुक्रवार को घने कोहरे के कारण एक कार और टोटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गयी. दुर्घटना में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि टोटो चालक घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, छोटी कल्याणी निवासी गणेश यादव अपनी टोटो रिक्शा से नहर चौक की ओर जा रहे थे. इसी समय, गोड्डा की ओर से आ रही जेएच 17 एए 3781 नंबर की सफेद कार में खैरा निवासी चंदन महतो नहर चौक पार कर अपने गांव खैरा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गये. टक्कर के बाद टोटो रिक्शा सड़क से नीचे करीब तीन फीट गहरे गड्ढे में गिर गया, जिससे टोटो चालक गणेश यादव घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों गांवों के ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. टक्कर के बाद कार और टोटो चालक के बीच आपसी गलती बताने को लेकर विवाद भी शुरू हो गया. सूचना मिलते ही पथरगामा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है