सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली

रैली का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना व सुरक्षित परिवहन के महत्व को समझाना

By SANJEET KUMAR | June 19, 2025 10:44 PM

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय महागामा की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर महागामा थाना गेट के पास समापन हुआ. रैली में छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर लेकर भाग लिया. इन पर हेलमेट है जरूरी, जीवन की है ये डोरी, यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें…जैसे प्रेरणादायक संदेश लिखे गये थे. रैली के दौरान छात्राओं ने लोगों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. प्रधानाचार्य हेदायत अली ने बताया कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित परिवहन के महत्व को समझाना था. रैली में भाग लेने वाली छात्राओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. इस दौरान छात्राओं ने राहगीरों से यातायात नियमों का महत्व समझाने के लिए संवाद भी किया. उन्होंने समझाया कि हेलमेट पहनने से जान बचायी जा सकती है और यातायात के नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. रैली में शिक्षक गंगेश गुंजन, कासिम आलम, रीना कुमारी, रितु गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, फंटूश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है