भाई की हत्या का आरोपी 15 वर्ष बाद गिरफ्तार
जमीन विवाद में सहोदर भाई की कुदाल से हत्या कर फरार हुआ था आरोपी
गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मखनी गांव में वर्ष 2010 में जमीन विवाद को लेकर हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने 15 वर्ष बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी ने अपने ही सहोदर भाई की कुदाल से मारकर हत्या कर दी थी और घटना के बाद से फरार चल रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मखनी गांव में 6 मार्च 2010 को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट के दौरान सुरेश साह ने अपने भाई संतोष साह पर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इस संबंध में गोड्डा मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 92/10 दिनांक 06.03.2010 के तहत धारा 307/34 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में धारा 302/34 भादवि में परिवर्तित किया गया. यह मामला जीआर संख्या 255/2010 के अंतर्गत दर्ज है. थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा ने बताया कि उक्त कांड का स्थायी वारंटी सुरेश साह (उम्र लगभग 45 वर्ष), पिता स्व. धनंजय साह, ग्राम मखनी, थाना गोड्डा मुफ्फसिल, जिला गोड्डा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार था और लगातार ठिकाने बदल रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
