सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल

अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से हुआ हादसा

By SANJEET KUMAR | May 16, 2025 11:27 PM

बोआरीजोर थाना अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग के मेघी गांव के पास असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सवार मनवेल मालतो ग्राम बड़ा केड़ा के निवासी गिरकर घायल हो गया. मुखिया मनोज मरांडी द्वारा घायल को मदद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. मुखिया ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक के सामने अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया. कुत्ता को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल चालक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. घायल अपने घर से बोआरीजोर हाट जा रहा था. चिकित्सा प्रभारी सुनील कुमार किस्कू ने बताया कि घायल के हाथ एवं पैर में चोट है. घायल खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है