गोड्डा में 4.39 करोड़ की लागत से बन रही सड़क दो माह में ही जर्जर, जनता में आक्रोश
न्यू मार्केट से पथरा चौक तक 5.7 किमी सड़क पर गुणवत्ता का अभाव
गोड्डा शहर में 4.39 करोड़ रुपये की लागत से मुख्य डाकघर के समीप से न्यू मार्केट और गांधी चौक, चपरासी मुहल्ला होते हुए सरोतिया से पथरा चौक तक बनायी जा रही 5.7 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सड़क महज दो माह में ही जर्जर हो गयी है. सड़क के कई हिस्सों में गिट्टी उखड़ कर बाहर आ गयी है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए आवागमन खतरे में पड़ गया है. स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के कारण घटिया सामग्री का उपयोग किया गया. न्यू मार्केट से गांधी चौक तक की सड़क दुर्गा पूजा के दौरान रातों-रात तैयार की गई थी, लेकिन इसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा गया. मुसाफिर खाना के पास सीमेंट की परत झड़कर गिट्टी बाहर निकल गयी है. नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 और 11 के लोगों ने बताया कि पीसी के चक्कर में शहर में जगह-जगह घटिया और निम्न स्तर की सड़कें बनायी जा रही हैं. इसके अलावा, मुख्य डाकघर से गांधी चौक तक नाला निर्माण कार्य भी धीमी गति से चल रहा है और उसमें भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. स्थानीय लोग सरकारी धन की बर्बादी और घटिया निर्माण कार्य के खिलाफ चिंता व आक्रोश जता रहे हैं और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
